Fact Check: CM भगवंत मान के साथ करमजीत अनमोल की एक पुरानी याद फिर फर्जी दावे के साथ हो रहा वायरल

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट फर्जी है।

Fact Check Old memory pic of CM Bhagwant Mann revived with fake claim

आरएसएफसी (टीम मोहाली)- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके सबसे अच्छे दोस्त करमजीत अनमोल और अन्य सहयोगियों को एक साथ बैठे देखा जा सकता है। तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा है कि तस्वीर काफी पुरानी है। अब इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये उस वक्त की तस्वीर है जब भगवंत मान को बाइक चोरी के आरोप में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तस्वीर वायरल कर सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा जा रहा है।

ट्विटर अकाउंट रतन ढिल्लन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "This Railway Employee from Orissa has posted a picture on Facebook, saying that @CMOPb @BhagwantMann was arrested for stealing a motorcycle. Is this news relevant? It should be verified for further investigation”

इसी तरह एक अन्य यूजर ओम प्रकाश गुप्ता ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''यह हिंदुस्तान है यहाँ ठग, चोर कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है इस चित्र में पंजाब का मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले बाइक चोर था ठग केजरीवाल ने उसको मुख्यमंत्री बना दिया"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट फर्जी है। तस्वीर में नजर आ रहे सिंगर करमजीत अनमोल ने हमसे बात करते हुए तस्वीर के बारे में जानकारी दी है और वायरल हो रहे दावे को फर्जी बताया है। ये तस्वीर 90 के दशक की है जब इन सितारों ने सिंगर और एक्टर हरभजन मान के घर होली मनाई थी।

स्पोक्समैन की जांच

आपको बता दें कि ये तस्वीर पहली बार इस दावे के साथ वायरल नहीं हुई है बल्कि ये पिछले कुछ सालों से वायरल हो रही है। रोज़ाना स्पोक्समैन ने पिछली बार भी इस तस्वीर की पड़ताल की थी।

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड किया और सर्च किया।

हमें गायक करमजीत अनमोल द्वारा फेसबुक पर साझा की गई यह तस्वीर मिली। करमजीत अनमोल ने 18 मार्च 2022 को वायरल तस्वीर साझा की और लिखा, "Holi???? memories with Bhagwant Mann & @manjitsidhu"

इससे साफ हो रहा था कि मामला बिल्कुल भी वायरल दावे जैसा नहीं है। इसलिए हम आगे बढ़े और अपने मनोरंजन चैनल सिने पंजाबी डेस्क से संपर्क किया। इस तस्वीर को लेकर सिने पंजाबी की सीनियर एंकर कमायनी शर्मा ने करमजीत अनमोल से बात की।

कमायनी से बात करते हुए करमजीत अनमोल ने कहा, "यह तस्वीर फर्जी दावों के साथ वायरल की जा रही है। यह तस्वीर 1996-97 की है जब हम कलाकारों ने गायक और अभिनेता हरभजन मान के घर पर होली मनाई थी। अब यह तस्वीर फर्जी दावों के साथ शरारती तत्वों द्वारा वायरल की जा रही है।"

कमायनी ने हमें बताया कि इस तस्वीर में भगवंत मान और करमजीत के पीछे हरभजन मान के भाई गुरसेवक मान को भी देखा जा सकता है।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट फर्जी है। तस्वीर में नजर आ रहे सिंगर करमजीत अनमोल ने हमसे बात करते हुए तस्वीर के बारे में जानकारी दी है और वायरल हो रहे दावे को फर्जी बताया है। ये तस्वीर 90 के दशक की है जब इन सितारों ने सिंगर और एक्टर हरभजन मान के घर होली मनाई थी।