Fact Check Today: राकेश टिकैत और बलकौर सिंह की मुलाकात का यह वीडियो हाल का नहीं पुराना है, Fact Check रिपोर्ट

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है.

Old vide of Rakesh Tikait with Sidhu Moosewala Father Balkaur Singh Viral As Recent

Claim

29 मई 2024 को दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाले की दूसरी पुण्य तिथि मनाई गई और अब इस पुण्य तिथि से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत को सिद्धू के पिता बलकौर सिंह से मुलाकात करते देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 29 मई 2024 का है जब किसान नेता सिद्धू की दूसरी बरसी के मौके पर उनके पिता के साथ दुख साझा करने उनके घर गए थे।

Instagram अकाउंट terachampionofficial ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "@rakesh.tikait भाई सिद्धू मूसेवाला की बरसी के मौके पहुंचे मूसा गांव ??"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है जब किसान नेता राकेश टिकैत सिद्धू के पिता बलकौर सिंह  सिंह के साथ सिख उपदेशक रणजीत सिंह ढडरियांवाले की मां के निधन के बाद उनका दुख बांटने गुरुद्वारा परमेशर द्वार पहुंचे थे। अब पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहा है।

Investigation 

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले को लेकर खबरें ढूंढनी शुरू कीं।

वायरल वीडियो पुराना है

बता दें कि यह वीडियो 13 सितंबर 2023 का है जब किसान नेता राकेश टिकैत सिद्धू के पिता बलकौर सिंह  सिंह के साथ सिख उपदेशक रणजीत सिंह ढडरियांवाले की मां के निधन के बाद उनका दुख बांटने गुरुद्वारा परमेशर द्वार पहुंचे थे।

मीडिया हॉउस Pro Punjab की खबर में वायरल दृश्य साफ़ देखे जा सकते हैं। मीडिया हॉउस ने मुलाकात की खबर शेयर करते हुए टाइटल लिखा, "ढडरियावाले के साथ दुःख साझा करते पहुंचे पिता बलकौर सिंह और राकेश टिकैत, देखो परमेश्वर द्वार से सीधी तस्वीरें"

इसी तरह इस मामले पर Jagbani की वीडियो रिपोर्ट नीचे क्लिक कर देखी जा सकती है।

अब पड़ताल के आखिरी चरण में हमने यह तलाशना शुरू किया कि क्या राकेश टिकैत हाल ही में सिद्धू के पिता से मिले हैं या नहीं। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर हमें कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है।

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है जब किसान नेता राकेश टिकैत सिद्धू के पिता बलकौर सिंह  सिंह के साथ सिख उपदेशक रणजीत सिंह ढडरियांवाले की मां के निधन के बाद उनका दुख बांटने गुरुद्वारा परमेशर द्वार गए थे। अब पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रहा है।

Result- Misleading

Our Sources:

Video Report Of Pro Punjab TV Published On 13 September 2023

Video Report Of Jag Bani TV Published On 13 September 2023

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  पर ई-मेल करें।