PNB के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: अब ATM से पैसे निकालने पर वसूला जाएगा चार्ज, जानें इससे कैसे बचें...

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

अब अगर आप ATM से पैसे निकालेंगे तो आपसे चार्ज वसूला जाएगा.

Important news for PNB customers

New Delhi: अगर आपका खाता भी पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी में हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि आज से PNB मे एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जी हां. अब अगर आप ATM से पैसे निकालेंगे तो आपसे चार्ज वसूला जाएगा, यानि कि अब एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो जाएगा और आपकी जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा.

खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं तो लगेगा चार्ज 

दरअसल PNB की वेबसाइट की मानें तो अगर आपके खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं है और आप पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको चार्ज देना पड़ेगा. यह चार्ज 10 रुपये होगा और इसके साथ आप पर GST भी अलग से लगाया जाएगा. कहने का मतलब है कि अगर आपके एटीएम में बेलेंस कम हैं और आप ATM से पैसे निकाल रहे हैं लेकिन वो Transaction कैंसिल या फेल हो जाए तो बैंक आपसे 10 रुपये का चार्ज वसूलेगा। इतना ही नहीं इस 10 रु पर जीएसटी अलग से लगाया जाएगा.

बता दें कि बीते दिनों पीएनबी ने बैंक डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड जारी करने को लेकर भी बदलाव किए थे.यह चार्ज भी ग्राहकों पर तभी लगेंगे जब ग्राहक के बैंक अकाउंट में पर्याप्त रकम नहीं होगी और इस वजह से ट्रांजैक्शन केंसिंल या फेल हो जाए. यानि कि अगर आप अमेजन जैसी ई कॉमर्स वेबसाइट से सामान खरीदते हैं और पीओएस और डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं और अगर आपका ट्रांजेक्शन फेल  हो जाता है तब भी बैंक पेनाल्टी लगा सकता है.

यानि की अगर आप PNB के ग्राहक है तो ATM या अपना कार्ड इस्तेमाल करने से पहले अपना बैलेंस एक बार जरूर चेक कर लें.