India's UPI Launched in France News: फ़्रांस में लॉन्च हुआ भारत का UPI, भारतीय पर्यटकों को होगा फायदा

गैजेट्स - ऑटो

यह लॉन्चिंग 2 फरवरी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भारत यात्रा के बाद हुई. 

India's UPI launched in France News In Hindi

India's UPI launched in France News In Hindi: शुक्रवार को फ्रांस के एफिल टावर पर भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। . फ्रांस के सबसे इस मशहूर जगह पर भारत के UPI का लॉन्च होना एक बड़ा सपना साकार होने जैसा है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसकी सराहना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा- यह देखकर बहुत अच्छा लगा- यह यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने का एक अद्भुत उदाहरण है। 

बता दें के यह लॉन्चिंग 2 फरवरी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भारत यात्रा के बाद हुई. 

गौरतलब है कि 25 जनवरी को राष्ट्रपति मैक्रों भारत के जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें UPI पेमेंट डिजिटल सिस्टम के बारे में जानकारी दी थी।  पीएम मोदी ने  मैक्रों को  UPI  से पेमेंट करना सिखाया था. जिसके बाद मैक्रों  UPI पेमेंट से काफी खुश हुए थे.  वहीं अब फ्रांस में  UPI लॉन्च किया गया है.

आपको बता दें कि जुलाई 2023 में जब प्रधानमंत्री फ्रांस के दौरे पर गए थे तो उन्होंने वहां भारतीय समुदाय से बात की थी और उनसे कहा था कि फ्रांस और भारत के बीच डिजिटल पेमेंट को लेकर करार हुआ है। फ्रांस में भारत के  UPI  से पेमेंट की जा सकेगी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब भारतीय पर्यटक फ्रांस में आएंगे तो वो रुपए में भुगतान कर सकेंगे। इस दौरान यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लागू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.

गौरतलब है कि UPI को 2016 में लॉन्च किया गया था. इसने मनी ट्रांसफर को काफी आसान बना दिया. इसने आसान तरीके से सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी। 

(For more news apart from India's UPI launched in France News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)