गूगल प्ले-स्टोर पर कई एप्स की वापसी, अब बिना चिंता के कर सकेंगे इस्तेमाल

गैजेट्स - ऑटो

हालांकि सभी एप्स की नहीं बल्कि सिर्फ कुछ एप्स की गूगल प्ले स्टोर पर वापसी हो गई हैं।

Many apps are back on Google Play Store

Google Indian apps news in hindi: हाल ही में गूगल ने कुछ इंडियन एप्स पर एक्शन लेते हुए उन्हें गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया था। इनमें कई नामी एप्स शामिल थे। जिनमें Bharat Matrimony, Shaadi.com, Naukri.com, ALTT सहित कुछ अन्य एप्स भी शामिल थे। गूगल ने इसे हटाते हुए कहा था कि यह एप्स गूगल को सर्विस फीस अदा नहीं करते थे और पेमेंट न करने की वजह से उसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। जिससे इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को तगड़ा झटका लगा था। लेकिन अब इन एप्स की वापसी हो चुकी है। हालांकि सभी एप्स की नहीं बल्कि सिर्फ कुछ एप्स की गूगल प्ले स्टोर पर वापसी हो गई हैं।

दरअसल भारत सरकार ने गूगल के इस कदम की कड़ी निंदा की। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ऐप्स को डीलिस्ट करने का कड़ा विरोध करती है और ऐसा नहीं होने देगी। हम ऐप्स को डीलिस्ट करने की अनुमति नहीं देंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने अगले हफ्ते गूगल और प्ले स्टोर से हटाए जाने वाले ऐप से जुड़े स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों को अगले हफ्ते मीटिंग के लिए बुलाया है। लेकिन इससे पहले ही प्ले स्टोर पर कुछ एप्स की वापसी हुई है। जब हमने खुद सर्च कर देखा तो 99 एक्रस, नौकरी. कोम, Bharat Matrimony, आदि शामिल हैं हालांकि बाकी एप्स अभी भी उपलब्ध नहीं है। लेकिन अब यूजर्स वापिस आए एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गौर हो की केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस मामले में प्रतिक्रिया के बाद गूगल पर कुछ एप्स की वापसी तो हो चुकी हैं, लेकिन देखने दिलचस्प होगा की बाकि ऐप्स को भारत सरकार के साथ होने वाली मीटिंग से पहले प्ले स्टोर पर वापस लिस्टेड किया जाता है या नहीं।  

  (For more news apart from Many apps are back on Google Play Store News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)