कार के अंदर रह गयी है चाबी, जाने क्या करे ऐसे में 

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

चाबी कार में रह जाये और दरवाजा लॉक हो जाए तो अपनाए ये तरीके

The key is left inside the car, what to do in such a situation

Smart Tips: जब भी आपके कार की चाबी कई के अंदर रह जाये और कार लॉक हो जाये टी ये तरीके आपके काम आएंगे. इन्हे फॉलो कर आप कार को अनलॉक कर सकते हैं

Car Trics: अब ऑटोमेटिक कारों का समय है. जिसमें कार डोर लॉक करने के लिए रिमोट का प्रयोग किया जाता है. जिसके अपने फायदे नुकसान हैं, इसीलिए कभी-कभी ऐसा देखने को मिल जाता है या हमारे खुद के साथ भी ऐसा हो जाता है, कि जल्दबाजी के चक्कर में हम कार की चाबी कार में ही लगी छोड़ देते हैं और कार के दरबाजे ऑटोमेटिक लॉक हो जाते हैं. ऐसे में आप इन आसान तरीको को अपनाकर दरवाजा खोल सकते हैं.

प्लास्टिक स्ट्रिप का प्रयोग:

इसकी मदद से कार के दरवाजे को खोलना काफी आसान होता है. इसे बीच से मोड़ लें और एक सिरे वाला हिस्सा खिड़की के अंदर डालें. धीरे-धीरे लॉक तक पहुंचने का की कोशिश करें. जैसे ही स्ट्रिप का मुड़ा हुआ हिस्सा लॉक में फस जाये, इसे खींच दें. कार की खिड़की खुल जाएगी

एयर पैक का करें प्रयोग:

कार के अंदर चाबी रह जाने पर आप एयर पैक का प्रयोग कर सकते हैं. इसे दरबाजे और कार के बीच में फसा कर इसमें हवा भरी जाती है. जैसे-जैसे ये पैक फूलता है. दरवाजे और कार के बीच में गैपिंग बढ़ने लगती है. जब गैपिंग इतनी हो जाये कि दरवाजे का लॉक दिखने लगे, तो किसी हुक जैसी चीज की मदद से लॉक खोल लें.

वायर हेंगर की मदद लें:

कार की खिड़की का लॉक खोलने में आप वायर हेंगर का भी प्रयोग  कर सकते हैं. इसके लिए हेंगर के एक किनारे पर हुक बना लें और इसे खिड़की पर लगी रबर को हटाकर खिड़की के अंदर डाला जा सके. इसे लॉक तक पहुंचाकर उसमें फ़साने की कोशिश करें. इससे भी खिड़की को खोला जा सकता है.

जूते के फीते:

कार का दरवाजा खोलने में आप जूते के फीतों की भी मदद ले सकते हैं. आप दोनों जूते के फीते लेकर इसमें एक फंदे जैसी गांठ बांध लें और उसे कार की खिड़की से दरवाजे के लॉक तक ले जाने की कोशिश करें. दूसरी तरफ के दोनों सिरे अपने हाथ में पकड़ के रखें, इसे लॉक में फ़साने से भी दरवाजा आसानी से खुल जायेगा.