AIR INDIA ने शुरू की नई सुविधा, अब चेक-इन बैग को कर सकेंगे ट्रैक

गैजेट्स - ऑटो

एयर इंडिया ने अपने ऐप में एईवाईई विजन (AEYE Vision) पेश किया है, जो यात्रा संबंधी जानकारी तुरंत उपलब्ध कराती है। 

air india launches baggage information facility aeye vision news in hindi

AIR INDIA : एयर इंडिया के यात्री अब अपने बैग पर लगे टैग को स्कैन करके अपने चेक-इन बैगेज को ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए एयरलाइन ने अपने मोबाइल ऐप में AI पेश किया है। इसी के आधार पर यह फीचर पेश किया गया है। 

हाल ही में यात्रियों के सामान को लेकर काफी शिकायतों का सामना कर रही एयर इंडिया ने अपने ऐप में एईवाईई विजन (AEYE Vision) पेश किया है, जो यात्रा संबंधी जानकारी तुरंत उपलब्ध कराती है। 

एईवाईई विजन यात्रियों को उनके टिकट, बोर्डिंग पास या बैगेज टैग पर कोड को स्कैन करके उड़ान विवरण, बोर्डिंग पास, सामान की स्थिति और भोजन विकल्पों तक पहुंचने की अनुमति देता है। नई सुविधा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित कंप्यूटर विज़न तकनीक द्वारा संचालित है। इससे यात्रियों को यह पता चल जाता है कि उनका सामान कब लोड, अनलोड और बैगेज क्लेम पर लेने के लिए तैयार है।  

(For more news apart from air india launches baggage information facility aeye vision news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)