गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस ने SEBI के पास नए सिरे से जमा कराए IPO दस्तावेज

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

गो डिजिट के प्रस्तावित IPO में 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

Go Digit General Insurance files fresh IPO documents with SEBI

New Delhi: कनाडा के फेयरफैक्स समूह समर्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) दस्तावेज नए सिरे से जमा कराए हैं। कंपनी ने शेयर मूल्य में वृद्धि पर शेयरधारक कर्मचारियों को उसकी अनुपात में भुगतान संबंधी अपनी योजना में बदलाव किया है।

SEBI ने इससे पहले 30 जनवरी को गो डिजिट को IPO दस्तावेजों का मसौदा लौटा दिया था और कंपनी को कुछ बदलाव के साथ दस्तावेज दोबारा दाखिल करने के लिए कहा था। हालांकि, संशोधित दस्तावेजों में कंपनी के आईपीओ के आकार में कोई बदलाव नहीं आया है।

गो डिजिट के प्रस्तावित IPO में 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा एक प्रवर्तक 10.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे।