Hero Splendor Plus: हीरो स्प्लेंडर प्लस का नया मॉडल लॉन्च, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

गैजेट्स - ऑटो

हीरो ने इस मॉडल में भी अपनी प्रतिष्ठित स्टाइल बरकरार रखी है। इस बाइक में लगे हेडलैंप आयताकार हैं

Hero Splendor Plus New Model Launched News In Hindi

Hero Splendor Plus News In Hindi: हीरो स्प्लेंडर भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है। यह बाइक सालों से लोगों की पसंदीदा रही है। हीरो की यह बाइक बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही इस बाइक की कीमत आम आदमी के रेंज में है। कंपनी इस बाइक को कई बार नए अपडेट के साथ बाजार में उतार चुकी है। अब कंपनी ने नए अपडेट के साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 लॉन्च किया है।

हीरो ने इस मॉडल में भी अपनी प्रतिष्ठित स्टाइल बरकरार रखी है। इस बाइक में लगे हेडलैंप आयताकार हैं लेकिन इस बार कंपनी ने इसमें एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने सिर्फ फ्रंट ही नहीं बल्कि टेल लैंप में भी बदलाव किया है। कंपनी ने टेल लैंप को H-आकार का डिज़ाइन दिया है। हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम है। इस बाइक में एलईडी हेडलैंप लगाया गया है।

साथ ही, ईंधन अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए i3s तकनीक का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए बाइक में एक हजार्ड स्विच और एक यूएसबी चार्जर लगाया गया है। नई स्प्लेंडर प्लस में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है , जिसमें एक इको-इंडिकेटर की सुविधा होगी। इसके अलावा इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से रियल टाइम फ्यूल इकोनॉमी, सर्विस रिमाइंडर और साइड स्टैंड इंडिकेटर की जानकारी भी मिलेगी।

इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया जा रहा है, जिससे मोबाइल पर आने वाली कॉल, एसएमएस और बैटरी अलर्ट की जानकारी बाइक के डिस्प्ले पर मिल जाएगी। 2024 हीरो स्प्लेंडर प्लस हीरो बाइक में 4-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स लगाया गया है। हीरो की यह बाइक 73 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। 2024 हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 कई शानदार फीचर्स के साथ बाजार में आ गई है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 82,911 रुपये है।

(For more news apart from Hero Splendor Plus New Model Launched news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)