साइबर फ्रॉड का नया तरीका: ऐड स्किप होते ही ठग के कंट्रोल में चला जाता है फोन

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

क्लिक करते ही मोबाइल और सिस्टम हैक हो जाते हैं।

Phone goes under the control of thugs as soon as the ad is skipped

New Delhi: साइबर बदमाश हर बार नए तरीके से ठगी कर रहे हैं. इन दिनों ठगों ने ऐसा तरीका अपनाया है कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वह ठगी का शिकार हो सकता है। स्कैम लिंक भेजने का यह तरीका इंटरनेट जीवन की दिनचर्या का हिस्सा है। यहां बस एक क्लीक करते ही आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है। 

क्लिक करते ही मोबाइल और सिस्टम हैक हो जाते हैं। जिसके बाद आपका पैसा और पर्सनल डाटा इन बदमाशों के हाथ लग जाता है। ठगी के इस नए तरीके को लेकर हर दिन दो से तीन शिकायतें आ रही हैं। जिस पर साइबर सेल भी काम कर रही है और लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि लोग इस धोखाधड़ी का शिकार होकर अपनी जमा पूंजी से हाथ न धो लें.

हालांकि कई मामलों में पुलिस द्वारा लोगों के पैसे वापस कर दिए गए हैं, लेकिन फिर भी उनके द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही पुलिस की पेंडेंसी भी बढ़ती जा रही है। लगभग 1200 शिकायतें अभी भी पुलिस रिकॉर्ड में हैं जिनकी जांच की जा रही है। साइबर ठगों द्वारा इन दिनों उपयोग की जाने वाली सबसे आम दिनचर्या धोखाधड़ी है।

ऐड के स्किप बटन पर क्लीक करते ही हो सकते है धोखाधड़ी का शिकार 

जब भी हम अपने फ़ोन में किसी वीडियो देखते हैं तो उसमें ऐड जरूर आता है तभी उस ऐड को स्किप करने का विकल्प आता है। साइबर बदमाशों ने इसी को ठगी करने जरिया बना लिया है। दरहसल साइबर ठग तकनीकी तरीके से एक चीट लिंक सेट कर रखा है जिससे  स्किप बटन दबाने पर आपका फोन या सिस्टम रिमोट में चला जाता है। जिसके बाद जालसाज इसका इस्तेमाल बैंक खाते को खाली करने के लिए करते हैं। ऐसा कुछ साइट्स पर होता है, जहां इस तरह की ठगी की जाती है। इसी तरह, हर पेज को खोलने और पॉपअप को चालू या बंद रखने का विकल्प होता है। उसके साथ भी इसी तरह ठगा जा रहा है।