Elon Musk: ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, अब एक महिला होगी कंपनी की नई CEO

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

मस्क ने संकेत दिए हैं कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी।

Elon Musk will resign from the post of CEO of Twitter

न्यूयॉर्क:  दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने घोषणा की है कि वह ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। मस्क ने कहा कि उन्होनें ट्विटर के नए सीईओ का भी चयन कर लिया है. हालांकि, उन्होंने अभी तक नाम की घोषणा नहीं की है। मस्क ने संकेत दिए हैं कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी।

एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर के नए सीईओ को नियुक्त किया है। वह छह सप्ताह में कार्यभार संभालेंगी। उन्होंने लिखा कि मैं सीईओ के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मस्क ने अपने ट्वीट में सीईओ किसी महिला के होने का किया है. उन्होंने कहा इसके बाद मेरी भूमिका उत्पाद, सॉफ्टवेयर और sysops की देखरेख करने वाले कार्यकारी अध्यक्ष और CTO के रूप में होगी. 

 एलन मस्क ने पिछले महीने के आखिर में ट्वीट कर यूजर्स को बड़ा हिंट दिया था। 

बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि जो यूजर्स ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं करेंगे उन्हें ब्लू टिक नहीं मिलेगा।