Tata Motors Electric Truck News:टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक ट्रक, देगा 161 किमी की रेंज

गैजेट्स - ऑटो

Tata ने Ace EV को करीब दो साल पहले बाजार में लॉन्च किया था। अब टाटा Ace EV 1000 लेकर आई है।

Tata Motors launches new electric truck news in hindi

Tata Motors Electric Truck News In Hindi:देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। सिर्फ कार और बाइक ही नहीं बल्कि हर सेक्टर में इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं। इस रेस में टाटा मोटर्स ने एक नया इलेक्ट्रिक ट्रक लॉन्च किया है। Tata Ace EV 1000 भारतीय बाजार में आ चुका है, इसकी कार्गो लोडिंग क्षमता 1 टन है और यह ट्रक एक बार चार्ज करने पर 161 किमी की दूरी तय करने में भी सक्षम है।

टाटा का यह नया ट्रक नए बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आता है। इस ट्रक में फ्लीट एज टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। ट्रक निर्माता का दावा है कि इस ऐस ईवी को नए शून्य-उत्सर्जन मॉडल के तहत लाया गया है। टाटा का यह नया मॉडल कंपनी के वाणिज्यिक वाहन डीलरशिप पर उपलब्ध है। Tata ने Ace EV को करीब दो साल पहले बाजार में लॉन्च किया था। अब टाटा Ace EV 1000 लेकर आई है। इस नए ट्रक को लॉन्च करने के मौके पर टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल के एससीवी और पीयू के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड विनय पाठक ने कहा कि पिछले दो सालों से हमारे ऐस ईवी ग्राहक इस ट्रक का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। जिसका उन्हें मुनाफा भी हुआ है और यह ट्रक टिकाऊ भी है. विनय पाठक ने आगे कहा कि यह ट्रक क्रांतिकारी शून्य उत्सर्जन लास्ट-माइल मोबिलिटी समाधान का ब्रांड एंबेसडर बन गया है।

ऐस ईवी 1000 के बारे में टाटा के बिजनेस हेड ने कहा कि इस नए ट्रक के साथ हम अपने उन ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाना चाहते हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और इस ट्रक की सर्विस करके अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार करना चाहते हैं। विनय पाठक ने कहा कि ऐस ईवी 1000 हरित भविष्य में योगदान देगा। स्वामित्व की कम लागत के साथ-साथ, यह डिलीवरी पर बढ़िया मूल्य भी प्रदान करेगा। टाटा ऐस ईवी 1000 एवोजेन पावरट्रेन से लैस है, जो सात साल की बैटरी वारंटी और पांच साल के रखरखाव पैकेज के साथ आता है।

Tata Ace EV 1000 में फास्ट चार्जिंग का भी फीचर है। ट्रक 105 मिनट में चार्ज हो जाता है और दोबारा चलने के लिए तैयार हो जाता है। यह ट्रक पूरी तरह से लोड होने पर भी उच्च स्तर की क्षमता के साथ आता है।

(For more news apart from Tata Motors launches new electric truck news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)