अब ट्वीट से भी कर सकेंगे कमाई, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मस्क ने पेश किया नया प्लान

Rozanaspokesman

बता दें कि ट्विटर ने क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन फीचर भी पेश किया है।

Now tweets will also earn: Musk introduced a new plan for content creators

New Delhi: जब से ट्विटर के मालिक एलन मस्क बने हैं तब से इसमें लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. पहले ब्लू टिक और अब ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 10,000 कर दी है। यानी अब आप यहां बिना किसी रूकावट के पूरा आर्टिकल लिख सकते हैं।साथ ही अब ट्विटर पर टेक्स्ट फॉर्मेटिंग जैसे बोल्ड और इटैलिक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

बता दें कि ट्विटर ने क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन फीचर भी पेश किया है। यानी अब आप ट्विटर से पैसा भी सकेंगे। लेकिन ये सुविधाएं केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होंगी। बता दें कि भारत में ट्विटर ब्लू के लिए मोबाइल यूजर को महीने में ₹900 और वेब यूजर को ₹650 चुकाने होंगे।