भारत में खुला Apple का पहला स्टोर,CEO टिम कुक ने की स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग

Rozanaspokesman

कंपनी ने पहले ही इसका ऐलान कर दिया था.

Apple's first store opened in India, CEO Tim Cook did the grand opening of the store

Mumbai: आज भारत में एप्पल का पहला स्टोर खुल गया है.  एप्पल के स्टोर को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल है. यह स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खुला है। आईफोन बनाने वाली कंपनी के सीईओ टिम कुक ने मुंबई में Apple BKC स्टोर का उद्घाटन किया। टिम कुक ने सुबह 11 बजे ग्राहकों का स्वागत करते हुए स्टोर का दरवाजा खोला।.

आपको बता दें कि कंपनी ने पहले ही इसका ऐलान कर दिया था. कंपनी की ओर से बताया गया था कि 18 अप्रैल को स्टोर का शुभारंभ कर दिया जाएगा.  बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खुला एप्पल का यह स्टोर भारत में कंपनी का पहला स्टोर है.  बता दें कि एप्पल का दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को खुलेगा. एपल स्टोर के खुलने से अब कस्टमर्स को सीधे कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का फायदा मिलेगा.

मुंबई के पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग में सैकड़ों फैंस मौजूद रहे और ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है