Air India: अब नए रंग-रूप में नजर आएंगे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान, नई ब्रांड आइडेंटिंटी और डिजाइन का हुआ अनावरण

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

नई इकाई टाटा समूह की कम लागत वाली एयरलाइन होगी।

Air India: Now Air India Express aircraft will be seen in a new look, new brand identity and design unveiled

मुंबई : टाटा समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को अपनी नई ब्रांड आइडेंटिटी और मेकओवर का अनावरण किया, जिसमें मुख्य रूप से नारंगी और फिरोजा रंग शामिल किए गए हैं।  एयर इंडिया एक्सप्रेस इस समय एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) का अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है। नई इकाई टाटा समूह की कम लागत वाली एयरलाइन होगी।

एयरलाइन की नई पहचान का अनावरण मुंबई हवाईअड्डे पर किया गया। इससे लगभग दो महीने पहले एयर इंडिया ने भी अपनी नई ब्रांड पहचान अपनाई थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा, “एयरलाइन की नई पहचान में एक्सप्रेस नारंगी और एक्सप्रेस फिरोजा है और इसमें एक्सप्रेस केसरिया और एक्सप्रेस बर्फीला नीला रंग भी समाहित हैं।”

विज्ञप्ति के मुताबिक, “एयरलाइन के विमानों में बंधानी, अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी जैसे पारंपरिक डिजायनों से प्रेरित डिजाइन की जाएगी, जो भारत की कलात्मक विविधता को प्रदर्शित करते हैं।”