Giorgia Meloni Deepfake Video: डीपफेक का शिकार हुई इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी, आरोपियों के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

गैजेट्स - ऑटो

बता दें कि जॉर्जिया का चेहरा एडल्ट फिल्म स्टार के चेहरे पर लगा दिया गया था.

Giorgia Meloni Deepfake Video News  In Hindi:

Giorgia Meloni Deepfake Video News  In Hindi: इन दिनों डीपफेक तकनीक हर किसी को परेशान कर रहा है. कुछ लोग इसका दुरुपयोग करके आम से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स और नोताओं को परेशान कर रहे हैं. पिछले साल कई बॉलीवूड एकट्रेसेस की डीपफेक वीडियो सामने आई थी. वहीं अब इसका शिकार इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी भी हुई है. उनका एक वीडियो एक अमेरिकी पोर्न साइट पर पोस्ट किया था। वहीं पीएम ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बड़ी कदम उठाया है. 

इटली के पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने डीपफेक वीडियो मामले में मुआवजे के तौर पर बड़ी रकम की मांग की है. पिता और पुत्र ने मिलकर मेलोनी का एक वीडियो एक अमेरिकी वयस्क वेबसाइट पर पोस्ट किया। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने 90 लाख रुपये के मुआवजा की मांग की है. 

बता दें कि जॉर्जिया का चेहरा एडल्ट फिल्म स्टार के चेहरे पर लगा दिया गया था.

Gold and Silver Latest News: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें सोने के ताजा रेट

40 साल के एक शख्स ने अपने 73 साल के पिता के साथ मिलके जॉर्जिया की डीपफेक पोस्ट को अमेरिकी वयस्क सामग्री वेबसाइट पर साझा की थी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने यह डीपफेक वीडियो 2022 में मैलोनी के प्रधानमंत्री बनने से पहले बनाया था। पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

मुआवजे से प्राप्त राशि को पीएम जॉर्जिया अपराध पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए दान करेंगी. पीएम का  मुआवजे की मांग करने का मकसद अपराध पीड़ित महिलाओं को अपनी आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है.


(For more news apart from Giorgia Meloni Deepfake Video News  In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)