Maharashtra News: ऑनलाइन ‘शेयर ट्रेडिंग' में नवी मुंबई के व्यक्ति ने गंवाए 19 लाख रुपये, कहीं आप भी...

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जालसाजों ने उसे ऑनलाइन शेयर कारोबार में भारी मुनाफा मिलने का लालच दिया था।

Navi Mumbai man lost Rs 19 lakh in online 'share trading' news In Hindi

Navi Mumbai Man Lost Rs 19 lakh in online 'share trading' news In Hindi: साइबर ठग इन दिनों नए-नए तरीके से लोगों से पैसे ठगने का काम कर रहे हैं, जिससे बचने की जरुरत है.  ताजा मामले में नवी मुंबई के 46 वर्षीय व्यक्ति ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग' में 19 लाख रुपये गंवा दिए हैं।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जालसाजों ने उसे ऑनलाइन शेयर कारोबार में भारी मुनाफा मिलने का लालच दिया था। पुलिस में की गई शिकायत में, खारघर निवासी सुरेश बाबू इरोथ कुन्हिकन्नन नायर ने कहा कि चार व्यक्ति कुछ निवेश योजनाओं को लेकर पिछले कुछ महीनों से उसके संपर्क में थे।

नायर ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे ऑनलाइन शेयर कारोबार में 19.36 लाख रुपये का निवेश करने पर भारी मुनाफा मिलने का प्रलोभन दिया। उसके मुताबिक, भुगतान के बाद उसे कोई मुनाफा नहीं मिला। जब आरोपियों ने गोलमोल जवाब दिया तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।

साइबर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने कहा कि उन्होंने धोखाधड़ी के लिए भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

 (For more news apart from  Navi Mumbai man lost Rs 19 lakh in online 'share trading' news In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)