गुजरात में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर स्थापित करेगा गूगल: पिचाई ने किया ऐलान

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

पिचाई ने कहा, ''आज हम गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपना अंतरराष्ट्रीय फिनटेक परिचालन केंद्र खोलने की घोषणा कर रहे हैं।

photo

वाशिंगटन:  गूगल गुजरात में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर (Global Fintech Operation Center) स्थापित करेगी। यह घोषणा गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद की।

पिचाई  ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर के इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के जरिए भारत में निवेश करना जारी रखेगी।

मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर थे। पिचाई के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एप्पल के सीईओ टिम कुक, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और एएमडी के सीईओ लिसा सु सहित कई अन्य सीईओ से भी मुलाकात की. 

पिचाई ने कहा, ''आज हम गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपना अंतरराष्ट्रीय फिनटेक परिचालन केंद्र खोलने की घोषणा कर रहे हैं। इससे भारत में फिनटेक नेतृत्व मजबूत होगा, जिसमें यू.पी.आई और 'आधार' की अहम भूमिका है. हम उस नींव पर निर्माण करेंगे और इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे।

भारतीय मूल के सीईओ कहा कि यह देखना रोमांचक है कि देश ने विशेष रूप से डिजिटल इंडिया और आर्थिक अवसरों के क्षेत्र में प्रगति की है।