YouTube ला रहा है एक और नया फीचर, अब गुनगुना कर ढूंढ पाएंगे अपना मनपसंद गाना

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

नए सांग सर्च फीचर के तहत यूजर को सबसे पहले सांग सर्च करने के लिए गाने की ट्यून या कोई लाइन 3 से 4 सेकंड के लिए गुन गुनानी होगी.

YouTube is bringing another new feature

New Delhi: यूट्यूब अपने यूजर्स  के लिए एक नया फीचर लेकर आ रही है जो आपको अपने मनपंद गाने को गुनगुना कर ढूंढ पाने में मदद करेगा। दरहसल कई बार ऐसा होता है कि हमें गाने का नाम या वर्डिंग याद नहीं रहता है। लेकिन उसकी ट्यूनिंग आदि हमें याद रहती है. ऐमे में हम लागातार उस ट्यून को गुनगुनाते है ताकि हमें उस गाने का नाम याद आ जाए. या कई बार हमें गाने के बीच की कुछ लाइन याद रहती है और हम शुरुआत की लाइन भूल जाते हैं. और ऐसे में हम अपने मनपसेद गाने को यूट्यूब पर सर्च नहीं कर पाते है. 

यूट्यूब अपने इस नए फीचर में इसी समस्या के सामाधान को लेकर आई है. इस फीचर के बारे में जानकारी कंपनी ने अपने 'यूट्यूब टेस्ट फीचर्स एंड एक्सपेरिमेंट्स' पेज पर दी है. फिलहाल इस फीचर को वही लोग एक्सेस कर सकते हैं तो जिनके पास एक्सपेरिमेंट पेज का राइट है. 

नए सांग सर्च फीचर के तहत यूजर को सबसे पहले सांग सर्च करने के लिए गाने की ट्यून या कोई लाइन 3 से 4 सेकंड के लिए गुन गुनानी होगी. इसे सबमिट करने के बाद यूट्यूब उस गाने को खोजेगा और आपके सामने पेश करेगा. बता दें कि फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है इसलिए हो सकता है कि ये अभी सही से काम न करें लेकिन कंपनी इसे परफेक्ट बनाने पर काम रही है ताकि लोगों का सर्च एक्सपीरियंस आसान बनाया जा सके.