अब स्मार्टफोन के कीबोर्ड से चुटकियों में करें ऑनलाइन खाना ऑर्डर, बॉबल एआई के ‘सुपर कीबोर्ड’ में मिलेगी और भी कई...

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

बॉबल एआई की ये पहल ‘ई-कॉमर्स’ के नए दौर की आहट है जिसे ‘कन्वर्सेशनल कॉमर्स’ कहा जाता है।

Now order food online in a jiffy from your smartphone's keyboard

पटना : गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी नामी कंपनियों के एकाधिकार को चुनौती देने वाले देश के अग्रणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप बॉबल एआई ने एक ऐसा ‘सुपर कीबोर्ड’ लांच किया है जिसके जरिये आप अपने घरवालों, दोस्तों, सगे-संबंधियो से ऑनलाइन चैटिंग करते हुए भी अपने कीबोर्ड से ही ऑनलाइन खरीदारी के साथ-साथ खाना ऑर्डर करने, ट्रेन टिकट बुक करने, किसी के जन्मदिन या वर्षगांठ पर उन्हें केक या फूल भिजवाने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, वो भी सबसे किफायती दर पर।

कंपनी के चीफ मार्केटिंग एवं ग्रोथ ऑफिसर साहिल देसवाल ने कहा,  कोविड के बाद इंटरनेट के इस्तेमाल में भी कई तरह के बदलाव सामने आए हैं। आज की तारीख में हर ब्रांड अपने उपभोक्ताओं के साथ ज्यादा से ज्यादा संपर्क में बना रहना चाहता है। और सबकी कोशिश है कि जब उसके उपभोक्ता को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो, वो तत्काल उस तक पहुँच सके या फिर किसी ना किसी तरह से वो उसकी नजर में रहे। कंपनियों की इस जरूरत और मोबाइल उपभोक्ताओं के ऑनलाइन अनुभव को और बेहतर बनाने की नीयत से ही बॉबल एआई ने अपना ‘सुपर कीबोर्ड’ लांच किया है जो स्मार्टफोन की दुनिया में एक अनोखा प्रयोग तो है ही, साथ ही साथ यह अपने यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग और टिकट बुकिंग जैसी सुविधाओं पर कई तरह की छूट और रिवॉर्ड भी देता है जिससे ग्राहक यहां सबसे सस्ते दरों पर सामानों की खरीदारी कर पाता है और दूसरी सुविधाओं का लाभ उठा पाता है।

बॉबल एआई की ये पहल ‘ई-कॉमर्स’ के नए दौर की आहट है जिसे ‘कन्वर्सेशनल कॉमर्स’ कहा जाता है। इसके तहत एआई से लैस ‘सुपर कीबोर्ड’ मोबाइल उपभोक्ताओं को उनकी ऑनलाइन गतिविधियों और अपने सगे-संबंधियों या दोस्तों से होने वाली बातचीत के लिहाज से खुद ब खुद कीबोर्ड एप्लिकेशन के भीतर ही वो तमाम सुविधायें और प्रॉडक्ट सुझाएगा जिसमें उनकी सही मायने में रूचि होती है। बॉबल एआई के इस सुपर कीबोर्ड में 100 से ज्यादा जाने-माने ब्रांड के सामानों की ऑनलाइन खरीदारी मुमकिन होगी जिसमें लॉरिएल, मेबेलिन, स्लर्प, बॉल्ट ऑडियो और द मैन कंपनी जैसी कंपनियां शामिल हैं।