Bank Holidays in April 2024: अप्रैल में इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

गैजेट्स - ऑटो

बैंक की छुट्टियों में त्योहार, राष्ट्रीय छुट्टियां, सप्ताहांत की छुट्टियां जैसे दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं।

Bank Holidays in April 2024 news in hindi

Bank Holidays in April 2024 News In Hindi: मार्च का महाना कुछ दिनों में खत्म होनेवाला है. वहीं नया महीना अप्रैल की शुरूआत होगी.  ऐसे में कई चाजों में बदलाव भी होगा, कई सरकारी छुट्टियां भी होंगी. इन सब में बैंक की छुट्टियां भी शामिल है. बता दें कि अप्रैल महीने के दौरान, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण बैंक कुल 14 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए जरूरी  है कि वे पूरी छुट्टियों की सूची के अनुसार अप्रैल में अपनी बैंक नियुक्तियों और कामों को निर्धारित करें.

बता दें कि इन 14 छुट्टियों में सामान्य सप्ताहांत की छुट्टियों के अलावा, अलग-अलग राज्यों में आनेवाले विशिष्ट त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल है. सामान्य छुट्टियां देश भर के सभी बैंकों पर लागू होती हैं। बैंक की छुट्टियों में त्योहार, राष्ट्रीय छुट्टियां, सप्ताहांत की छुट्टियां जैसे दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार शामिल हैं।

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अप्रैल 2024( सोमवार): वित्त वर्ष खत्म होने पर बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी.

5 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) : बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन/जुमात-उल-विदा(Jumat-ul-Vida ) के कारण हैदराबाद ,तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद.

7 अप्रैल 2024: रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद .

9 अप्रैल 2024 (मंगलवार):  गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि की वजह से बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद.

10 अप्रैल 2024(बुधवार):  ईद की वजह से कोच्चि और केरल में बैंक बंद.

11 अप्रैल 2024 (गुरुवार): ईद की वजह से देशभर में बैंक बंद.

13 अप्रैल 2024(शनिवार):  महीने के दूसरे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद.

14 अप्रैल 2024 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद .

15 अप्रैल 2024(सोमवार): हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद.

17 अप्रैल 2024 (बुधवार): श्री राम नवमी के त्योहार पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक बंद.

20 अप्रैल 2024 (शनिवार):  गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंक बंद.

21 अप्रैल 2024 रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद .

27 अप्रैल 2024 चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद.

28 अप्रैल 2024 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद.

(For more news apart fromBank Holidays in April 2024 news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)