X (ट्विटर) पर आपकी सेल्फी चुराकर AI बॉट्स कर रहे है आपका इस्तेमाल, न करें ये गलती

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

 इन अकाउंट्स में अलग अलग लोगों की सेल्फी भी लगाई गई है ताकि यह ओरिजनल लगे और किसी को भी इनपर शक न हो। 

photo

New Delhi: ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरहसल, इंडियाना यूनिवर्सिटी के कुछ रिसर्चर्स ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें उन्होंने प्लेटफॉर्म पर एक्टिव 1,140 AI बॉट्स अकाउंट के बारे में बताया है. बता दें कि AI बॉट्स अकाउंट के जरिए के जरिए यूजर्स को नकली क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ  इन अकाउंट्स में अलग अलग लोगों की सेल्फी भी लगाई गई है ताकि यह ओरिजनल लगे और किसी को भी इनपर शक न हो। 

NYP की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी बॉट अकाउंट #bitcoin और #crypto जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल ह्यूमन अकाउंट के साथ बातचीत करने के लिए करते हैं. इन अकाउंट का कंटेंट AI टूल से ही तैयार किया जाता है और इसी के जरिए ये लोगों को उल्लू बनाते हैं.

बता दें कि रिसर्चर्स ने इन्हें  "फॉक्स8" नाम दिया है. नकली क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने के अलावा, फॉक्स8 बॉटनेट खाते चुनाव और सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों सहित विभिन्न विषयों पर गलत सूचना फैला रहे हैं। ये लगातार पोस्ट भी कर रहे है ताकि यह सही  में किसी व्यक्ति का अकाउंट लगे और ह्यूमन अकाउंट इनसे इंटरैक्ट कर पाएं और वे जाल में फ़स सके. बता दें कि  ये बॉट अकाउंट खुद को रियल बताने के लिए आपसे बातें भी करते है 

ये रिपोर्ट जैसे ही ट्विटर को भेजी गई तो ट्विटर ने  सभी 1,440 बॉट अकाउंट प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं. एलन मस्क ट्विटर से बॉट्स को कम करने के लिए वेरिफिकेशन पर जोर दे रहे हैं क्योकि इसी तरीके से इस AI युग में बॉट्स पर काबू पाया जा सकता है. चैट जीपीटी और दूसरे AI टूल की उपलब्धता की वजह से ऐसे अकाउंट बनाना आजकल एकदम आसान हो गया है और इसी बात का फायदा लोग उठा रहे हैं.

इसिलिए अगर आप ट्विटर उसे करते है तो सावधानी बरतें और किसी भी अनजान अकाउंट से बातचत न करें। किसी के  मैसेज का रिप्लाई या लिंक पर क्लिक करें.