Twitter खरीदने के बाद अब अपना Phone बनाएंगे Elon Musk

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

ट्विटर को Apple और Google ऐप स्टोर से बैन किया जा सकता है.

Elon Musk will now make his own phone after buying Twitter?

Elon Musk On Smartphone Making: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद खबरों में लगातार छाये हुए हैं. अब उन्होंने गूगल (Google), और ऐपल (Apple) जैसी कंपनियों को खुला चैलेंज दे डाला है.

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर गूगल और ऐपल ने ट्विटर को अपने प्लेस्टोर से हटाया, तो वह अब स्मार्टफोन भी बनाएंगे.

एक ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि अगर Apple और Google अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाते हैं, तो एलन मस्क को अपना स्मार्टफोन बनाना चाहिए. आधा देश जासूसी और पक्षपात करनेवाले आईफोन और एंड्रॉयड फोन खुशी-खुशी छोड़ देगा. यह आदमी मंगल ग्रह के लिए रॉकेट बना रहा है, तो एक छोटा स्मार्टफोन तो उनके लिए आसान होना ना?

बता दें कि कंटेंट मॉडरेशन इश्यू पर ट्विटर को Apple और Google ऐप स्टोर से बैन किया जा सकता है

एलन मस्क ने इस पर कहा कि अगर ऐपल और गूगल अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाते हैं, तो वह दूसरा फोन बनाएंगे. मस्क ने ट्वीट किया कि उम्मीद करता हूं यह नौबत न ही आये, लेकिन अगर कोई विकल्प नहीं बचा, तो दूसरा फोन बनाऊंगा.

इसपर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पेई ने मस्क के ट्वीट पर कहा, आप क्या करेंगे... यह देखने के लिए उत्साहित हूं.