नंबर प्लेट को लेकर कट सकता है  चालान, बरते सावधानियां 

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

बिना नंबर प्लेट या खास शब्द लिखकर अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो चालान कट सकता है।

Invoice can be cut for number plate, take precautions

Car Traffic Rules: सड़कों पर कार चलाने से जुड़े नियमों के बारे में तो हम सभी जानते हैं पर इसके नंबर प्लेट से भी बहुत से नियम जुड़े हैं। बिना नंबर प्लेट या खास शब्द लिखकर अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो चालान कट सकता है।

बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाने से ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन होता है और इसके लिए आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं, नए नियमों के तहत, गाड़ी खरीदने पर शोरूम से ही टेम्पररी नंबर दी जाती है। इसके बाद ही आप अपनी गाड़ी को सड़कों पर चला सकते हैं।

पर बहुत से लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है और वें नंबर प्लेट की जगह पर A/F लिखकर गाड़ी को चलाना शुरू कर देते हैं। अगर आपने अपनी नई गाड़ी पर 'अप्लाइड फॉर' (A/F) भी लिखा, तो चालान का कटना तय है।

ऐसा करने पर आपको 9,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।