Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आया तीसरा मेडल, भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक

Rozanaspokesman

खेल

स्वप्निल ने 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. 

paris olympics 2024 Indian shooter Swapnil Kusale won bronze medal

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से आज एक और मेडल भारत की झोली में आया है. भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा पदक दिलाया है. स्वप्निल ने 50 मीटर एयर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. 

क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451 . 4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया । एक समय वह छठे स्थान पर थे जिसके बाद उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया । भारत का इन खेलों में यह तीसरा कांस्य है ।

बता दें कि इससे पहने मनु भाकर ने भारत केस लिए पहला कांस्य पदक जीता था . फिर शूटिंग के मेडल मुकाबले में मनु भाकर और सरबजीत सिंह की जोड़ी ने दूसरा कांस्य पदक जीता .

(For More News Apart fromparis olympics 2024 Indian shooter Swapnil Kusale won bronze medal, Stay Tuned To Rozana Spokesman)