MI vs RR, IPL 2024: मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार; राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट हराया

खेल

मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 32 रन और हार्दिक पंड्या ने 34 रन बनाए.

ipl 2024 mi vs rr result rajasthan royals won by 6 wickets against MI News In HIindi

MI vs RR, IPL 2024: 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। 17वें सीजन में टीम को राजस्थान रॉयल्स ने अपने ही घरेलू मैदान पर 6 विकेट से हराया. सीजन में राजस्थान की यह लगातार तीसरी जीत थी।

सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की. टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. ट्रेंट बोल्ट और युजवेंडर चहल ने 3-3 विकेट लिए. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 32 रन और हार्दिक पंड्या ने 34 रन बनाए.

राजस्थान ने 126 रन का लक्ष्य 15.3 ओवर में हासिल कर लिया. टीम के लिए रियान पराग ने अर्धशतक लगाया, उन्होंने 54 रनों की नाबाद पारी खेली. मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी. यह आईपीएल के 17वें सीजन का सबसे कम स्कोर था. इससे पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 143 रन बनाए.

मुंबई की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका, तिलक वर्मा ने 32 रन और हार्दिक पंड्या ने 34 रन बनाए. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा समेत नमन धीर और डिवाल्ड पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। बोल्ट ने तीनों को पवेलियन भेजा.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, आकाश मधवाल, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, क्वेना मफाका और जसप्रित बुमरा।

इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रुइस

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव ज्यूरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नंद्रे बर्जर और अवेश खान।

इम्पैक्ट प्लेयर:शुभम दुबे.

(For more Punjabi news apart from ipl 2024 mi vs rr result rajasthan royals won by 6 wickets against MI News In HIindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)