धर्मशाला टेस्ट से पहले हिमाचल प्रदेश पहुंचे रोहित शर्मा, कार्यक्रम में की शिरकत

खेल

टीम के बाकी सदस्य रविवार को ही धर्मशाला पहुंच चुके है।

Rohit Sharma reached Himachal Pradesh before Dharamshala Test news in hindi

Dharamshala Test IND Vs ENG 2024 news in Hindi: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट से पहले शानदार प्रवेश किया और मंगलवार को हेलीकॉप्टर से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पहुंचे।  बता दें कि टीम के बाकी सदस्य रविवार को ही धर्मशाला पहुंच चुके है।

बता दें कि अपने साथियों के साथ जुड़ने से पहले, रोहित ने बिलासपुर में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला। वही इस दौरान जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोहित शर्मा की जमकर सराहना की, वहीं उनके कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आभार भी व्यक्त किया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि, खेलों में भाग लेकर हमें ख़ुद को शारीरिक व मानसिक रूप से तो ख़ुद को स्वस्थ रखना ही है, राष्ट्र निर्माण में भी अपनी ऊर्जा को लगाना है।

बता दें कि आगामी टेस्ट मैच श्रृंखला के नतीजे के लिहाज से बहुत कम महत्व रखता है, क्योंकि रांची में आयोजित चौथे टेस्ट में शानदार जीत के कारण भारत ने पहले ही इंग्लैंड पर 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

(For more news apart from Rohit Sharma reached Himachal Pradesh before Dharamshala Test News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)