SAFF Championship Final: भारत ने 9वीं बार जीता सैफ चैंपियनशिप, फाइनल में कुवैत को 5-4 से हराया

Rozanaspokesman

खेल

मैच के हीरो गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू रहे।

photo

नई दिल्ली: सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने SAFF चैंपियनशिप 2023 जीत ली है. मैच के हीरो गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू  रहे. भारत ने मंगलवार रात कुवैत को हराकर खिताब जीता। फाइनल का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला. पेनल्टी शूटआउट में भारत 5-4 से जीता.

टीम इंडिया के लिए पेनल्टी शूटआउट में कप्तान सुनील छेत्री के अलावा महेश सिंह, सुभाशीष बोस, लालियानजुआला चांगटे और संदेश झिंगन ने गोल दागा. 

टूर्नामेंट में भारत और कुवैत की यह दूसरी भिडंत थी. मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेला गया।  भारत की जीत (Final Result of SAFF Championship 2023) में बड़ा योगदान गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू का रहा, जिसने डाइव लगाकर निर्णायक पेनल्टी बचा ली. 

यह भारत का कुल नौवां और लगातार दूसरा SAF चैम्पियनशिप खिताब है। भारत इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में चैंपियन बना था। टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में भारत चार बार उपविजेता रहा है।

रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में गुरप्रीत सिंह संधू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुवैती कप्तान खालिद अल इब्राहिम के आखिरी शॉट को रोक दिया. पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों को पांच-पांच गोल करने के पांच मौके मिले. इसमें जो टीम चूक जाती है वह मैच हार जाती है. निर्धारित पांच-पांच शॉट के बाद दोनों टीमें चार-चार की बराबरी पर थीं। भारत के लिए उदंत सिंह और कुवैत के मोहम्मद अब्दुल्ला गोल करने से चूक गए.