Paris Olympics 2024: आज नीरत चोपड़ा पर होगी नजर, पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगे गोल्डन बॉय

नीरज मंगलवार को यानी किशोर जेन्ना के साथ भाला फेंक क्वालीफिकेशन में भाग लेंगे।

Paris Olympics 2024: Neerat Chopra will compete in men's javelin throw qualification round Today news in hindi

Paris Oaris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज सभी भारतीय की नजर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर होने वाली है. 14 लाख भारतीय उनसे एक और सवर्ण पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं नीरज चोपड़ा भी अपने दूसरे ओलंपिक में भाला फेंककर एक बार फिर इतिहास रचना चाहेंगे .  मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.20 बजे खेला जाएगा.

नीरज मंगलवार को यानी किशोर जेन्ना के साथ भाला फेंक क्वालीफिकेशन में भाग लेंगे। उनकी अविश्वसनीय निरंतरता का एक बार फिर परीक्षण किया जाएगा क्योंकि वह पूरे सीज़न में मांसपेशियों की समस्याओं से जूझते रहे हैं। 

अगर चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतते हैं, तो वह ओलंपिक इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें एथलीट बन जाएंगे। इसके साथ ही वह ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बन जाएंगे।

अब तक ओलंपिक पुरुष भाला फेंकने वालों में एरिक लैमिंग (स्वीडन 1908 और 1912), जॉनी मायरा (फिनलैंड 1920 और 1924), जान ज़ेलेंजी (चेक गणराज्य 1992 और 1996) और एंड्रियास टी (नॉर्वे 2004 और 2008) शामिल हैं। इस वर्ष चोपड़ा ने केवल तीन स्पर्धाओं में भाग लिया, लेकिन उनके अन्य प्रतिस्पर्धियों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि, उनके कोच ने फिटनेस संबंधी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें मांसपेशियों में कोई समस्या नहीं है और वह कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। 

बता दे कि भारत के किशोर जेना, जिन्होंने पिछले साल 87.54 मीटर के साथ एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया था, भी दौड़ में हैं, लेकिन तब से उन्होंने 80 मीटर भी नहीं पार किया है।

सेमिफाइनल में जर्मनी के खिलाफ मैदान में उतरने भारतीय हॉकी टीम 

बता दे कि आज भारतीय हॉकी टीम भी सेमिफाइनल में जर्मनी के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है. सभी की नजर इस मुकाबले पर ही रहेगा. इस बार भारतीय हॉकी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. वहीं लोग इस बार हॉकी में स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहे हैं.

(For more news apart from Paris Olympics 2024: Neerat Chopra will compete in men's javelin throw qualification round Today news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)