Afghanistan vs Sri Lanka: श्रीलंका दो रन की रोमांचक जीत से एशिया कप के ‘सुपर फोर’ में

Rozanaspokesman

खेल

श्रीलंका की जीत बेहद रोमांचक रही।

photo

लाहौर: श्रीलंका ने मंगलवार को यहां एशिया कप के अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान पर दो रन की रोमांचक जीत से ‘सुपर फोर’ के लिए क्वालीफाई किया। श्रीलंका ने ग्रुप के अपने दोनों मैच जीते जिससे उसके चार अंक रहे।

श्रीलंका की जीत बेहद रोमांचक रही। उसने आखिरी दो विकेट तब लिए जब अफगानिस्तान को जीत के लिए केवल तीन रन और चाहिए थे और राशिद खान नॉन-स्ट्राइकर छोर पर फंसे रह गए थे।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 92 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 291 रन बनाए।

अफगानिस्तान को ग्रुप बी में सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह लक्ष्य 37.1 ओवर में पूरा करना था लेकिन अफगानिस्तान मोहम्मद नबी की छह चौके और पांच छक्के जड़ित 65 रन की तू्फानी पारी और खिलाड़ियों के अंत तक पूरा जोर लगाने के बावजूद 37.4 ओवर में 289 रन पर सभी विकेट गंवाकर बाहर हो गया।

अफगानिस्तान ने 37 ओवर में आठ विकेट पर 289 रन बना लिए थे और वह लक्ष्य से तीन रन से दूर थी। लेकिन 38वें ओवर में धनंजय डिसिल्वा की पहली गेंद पर नौवां विकेट गंवा दिया। दो गेंद बाद अंतिम विकेट गिरने से उसकी पारी खत्म हुई। राशिद खान 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

श्रीलंका के लिए कासुन रजीता ने 79 रन देकर चार विकेट झटके जबकि दुनिथ वेलालागे और डिसिल्वा ने दो दो विकेट हासिल किए।