Cricketers Paid Tax: इन 5 भारतीय क्रिकेटरों ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स, कोहली नंबर 1 पर, पढ़ें पूरी लिस्ट

खेल

वहीं 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज की बात करें तो किंग खान 92 करोड़ रुपये के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

5 Indian cricketers paid the highest tax news In Hindi

Cricketers Paid Tax News In Hindi: चाहे क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड तोड़ना हो या मैदान के बाहर धूम मचाना हो, भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक का आनंद ले रहे विराट कोहली वित्तीय वर्ष 2023-24 में टैक्स भरने को लेकर सुर्खियों में हैं। एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वालों की सूची में विराट कोहली शीर्ष पर हैं।

फॉर्च्यून इंडिया द्वारा जारी नवीनतम सूची में, कोहली टैक्स 2024 में सबसे अधिक टैक्स देने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली ने वित्त वर्ष 2023-24 में 66 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है. भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली के बाद एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और हार्दिक पंड्या इस लिस्ट में टॉप-5 में हैं। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम नहीं है.

विराट कोहली के बाद एमएस धोनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा 38 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है. सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये, सौरव गांगुली ने 23 करोड़ रुपये और हार्दिक पंड्या ने 13 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इस लिस्ट में ऋषभ पंत 10 करोड़ रुपये टैक्स के साथ छठे स्थान पर हैं.

1.            विराट कोहली      66 करोड़

2.            महेंद्र सिंह धोनी      38 करोड़

3.            सचिन तेंडुलकर       28 करोड़

4.            सौरव गांगुली     23 करोड़

5.            हार्दिक पंड्या     13 करोड़

अगर वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज की बात करें तो किंग खान 92 करोड़ रुपये के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके अलावा साउथ एक्टर थलापति विजय 80 करोड़ टैक्स के साथ दूसरे, सलमान खान 75 करोड़ टैक्स के साथ तीसरे और अमिताभ बच्चन 71 करोड़ टैक्स के साथ चौथे स्थान पर हैं।

(For more news apart from 5 Indian cricketers paid the highest tax News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)