टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को भिड़ना होगा इंग्लैंड के इस दमदार खिलाड़ी से , जाने कौन है ये खिलाड़ी

Rozanaspokesman

खेल

आपको बता दें कि फिल सॉल्ट अबतक काफी बार कई मैचों में चौके -छक्के लगा चुके है। फिल सॉल्ट काफी अच्छे और शानदार खिलाड़ी हैं।

Team India will have to compete with this strong player of England

T20 World Cup 2022 : 10 नवम्बर को टीम इंडिया और इंग्लैंड , टी20 वर्ल्ड कप 2022  के दूसरे सेमीफाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। मैच काफी दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है जहां दोनों टीमों के धुरंधर एक दूसरे से टकराएंगे। वहीं अब खबरे आ  रही है कि डेविड मलान (Dawid Malan) को चोटे लगी है जिसकी वजह से उनका सेमीफाइनल में खेल पाना मुमकिन नहीं है। और अब सेमीफाइनल में फिल सॉल्ट (Phil Salt) उनकी जगह खेलेंगे। 

आपको बता दें कि फिल सॉल्ट अबतक काफी बार कई मैचों में चौके -छक्के लगा चुके है। फिल सॉल्ट काफी अच्छे और शानदार खिलाड़ी हैं। अभी लगभग एक महीने पहले ही फिल सॉल्ट पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी खेली थी।  एक मुकाबले में उन्होंने लाहौर में 41 गेंद पर नाबाद 88 रन बनाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े थे। 

टीम इंडिया को देना होगा अपना बेस्ट 
डेली मेल की खबर के अनुसार, इंग्लिश टीम सेमीफाइनल में नंबर-3 पर डेविड मलान की जगह फिल सॉल्ट को मौका दे सकती है।  ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैंच क़ाफी बड़ा चैलेंज होगा। इस मैंच में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को अपना बेस्ट देना होगा। 

26 साल के सॉल्ट की बात करें, तो वे ओवरऑल टी20 में 130 छक्के जड़ चुके हैं।  उनका स्ट्राइक रेट 151 का है, जो बेहद शानदार है।