US Open 2023: रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने

Rozanaspokesman

खेल

इस साल ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल प्रतियोगिता में बोपन्ना का यह दूसरा फाइनल होगा।

Rohan Bopanna, Matthew Ebden

नई दिल्ली - भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने यूएस ओपन में इतिहास रच दिया है। बोपन्ना अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन के साथ पुरुष युगल फाइनल में पहुंचे। इस जोड़ी ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट और निकोलस माहुत की जोड़ी को 7-6 (7-3), 6-2 से हराया. 

रोहन से पहले कोई अन्य पुरुष खिलाड़ी ( स‍िंंगल्स या डबल्स) में इस उम्र (43 वर्ष 6 महीने) में ओपन युग में किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में नहीं पहुंचा है.

इस साल ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल प्रतियोगिता में बोपन्ना का यह दूसरा फाइनल होगा। इससे पहले वो प‍िछली बार 2010 में अपने पाकिस्तानी पार्टनर ऐसाम-उल-हक कुरैशी के साथ यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे. तब कुरैशी के साथ रोहन की जोड़ी ब्रायन बंधुओं से हार गई थी. 

बोपन्ना ने फाइनल में पहुंचकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वह ओपन युग (1968 से) में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने कनाडा के डेनियल नेस्टर का रिकॉर्ड तोड़ा। बोपन्ना 43 साल छह महीने की उम्र में फाइनल में पहुंचे हैं. वहीं नेस्टर ने 43 साल चार महीने की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की.