IND vs ENG: इंग्लैंड के ये खिलाड़ी , भारत की जीत में लगा सकते हैं ग्रहण , बनाएं है कई बड़े रिकॉर्ड

Rozanaspokesman

खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को सेमीफाइनल का मैच खेला जाना है। मुकाबला टक्कर का होगा क्योंकि इंग्लैंड के पास कई धुरंधर खिलाड़ी है।

IND vs EING: These players of England can eclipse India's victory, have made many big records

IND vs ENG Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल मैच इंडिया और इंग्लैंड के बिच खेला जाना है। यह मैच 10 नवंबर, गुरुवार (आज) को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।  भारतीय समयनुसार यह मैच दोपहर 1:30 शुरू होगा। दोनों ही देश के खिलाड़ी इस मैच को अपने नाम करने की तैयारी में है। इंडिया ने अबतक टी20 वर्ल्ड कप  में शानदार प्रदर्शन दिए है।  वहीं इंग्लैंड के पास भी  इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के रिकॉर्ड है। साथ ही इंग्लिश टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी भी है जो इंडिया की जीत में ग्रहण लगा सकते है। 

आइये आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी  जो टीम इंडिया के लिए बड़ा चैलेंज है  
 

 क्रिस जॉर्डन ; 

जॉर्डनने  भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में काफी अच्छा  रिकॉर्ड बनाया हुआ है. उन्होंने इंडिया के खिलाफ खेलते हुए अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 विकेट चटकाएं हैं. ऐसे में आज के मैच में वो भारतीय टीम के लिए बड़ा चैलेंज साबित हो सकते हैं.

सैम करन : 

सैम करन को इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर के नाम से जाना जाता है। ये  बाएं हाथ के गेंदबाज़ टीम इंडिया के लिए गेंदबाज़ी में  बड़ा चैलेंज बन  सकते हैं। 

जॉस बटलर:

 इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर दमदार बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 20 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में वो वो टीम इंडिया  की कमज़ोरियों से अच्छी तरह वाकिफ होगा जो टीम इंमडया की जीत पर ग्रहण लगा सकता है। 

बेन स्टोक्स :

 स्टोक्स ने अब तक 4 मैचों में 19.33 की औसत और 105.45 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं। दुनिया के शानदार ऑलराउंडर्स में शुमार बेन स्टोक्स अपनी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी से इंडिया के लिए बड़ा चैलेंज है.