ICC World Cup 2023: पाकिस्तान का 'Mission Impossible''; क्या होगा Possible?

Rozanaspokesman

खेल

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है और जब तक मैच की आखिरी गेंद न फेंकी जाए तब तक कुछ भी कहना मुश्किल माना जाता है।

Pakistan vs England

ICC World Cup 2023, Pakistan vs England news in hindi : भारत में हो आईसीसी वर्ल्ड कप 2023  आज एक अहम मुकाबला है जिसे 'मिशन इम्पॉसिबल' भी कहा जा सकता है. आज मुकाबला पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड है. जहां यह मैच इंग्लैंड के लिए  यह मैच स्वाभिमान की लड़ाई है, वहीं पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो की स्थिति है। अगर आज पाकिस्तान इंग्लैंड को हरा देता है तो लोगों को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने को मिल सकता है. पाकिस्तान के लिए यह मैच ये ''Mission Impossible'' है. जिसे उन्हें पॉसीबल करना है. 

कहा जाता है कि अगर हम शिद्दत से कुछ करना चाहे तो कुछ भी इम्पॉसिबल' नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के हालात देखकर लगता है कि ये उनके लिए नामुमकिन होगा क्योंकि उन्हें फिलहाल किसी चमत्कार की ज़रूरत है. दरअसल, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को या तो यह मैच कम से कम 280 रनों से जीतना होगा या फिर पाकिस्तान को 5 ओवर में ऑल आउट करना होगा, जो नामुमकिन लगता है.

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है और जब तक मैच की आखिरी गेंद न फेंकी जाए तब तक कुछ भी कहना मुश्किल माना जाता है। इसका अच्छा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान है जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रनों की चमत्कारी नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में पहुंच गया.

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ लीग राउंड के अपने आखिरी मैच में और भी बड़ा चमत्कार करना होगा. दूसरी ओर, इंग्लैंड लगातार पांच मैच हार चुका है लेकिन अपने आखिरी मैच में उसने नीदरलैंड्स को हराकर जीत हासिल की है।

बता दें कि पाकिस्तान आज इंग्लैंड के खिलाफ ''Mission Impossible'' पर है जिसके लिए न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है. श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की बड़ी जीत से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. न्यूजीलैंड के नौ मैचों में कुल 10 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +0.743 है, जबकि पाकिस्तान आठ मैचों में आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और उनका नेट रन रेट +0.036 है।

अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे इंग्लैंड को 287 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा जो कि गणना के मुताबिक बेहद मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं है. इससे पहले इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से और भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया है.

(For more news apart from ICC World Cup 2023, Pakistan vs England news in hindi, stay tuned Rozana Spokesman)