Shivam Dubey News: IND vs AFG मैच से सुर्खियों में शिवम दुबे, जानें ऑलराउंडर से जुड़ी अनसुनी बातें, फिल्मी है लव स्टोरी

Rozanaspokesman

खेल

सीरीज के पहले मैच में भी जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया वहीं दूसरे मैच में भी वो विनिंग फॉर्म में दिखें।

Shivam Dubey

Shivam Dubey News: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की. इन दोनों मैच में जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थे ऑलराउंडर शिवम दुबे। उन्होंने दोनों मैचों में गजब की गेंदबाजी करते हुए सभी का दिल जीता। सीरीज के पहले मैच में भी जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया वहीं दूसरे मैच में भी वो विनिंग फॉर्म में दिखें। अपनी विनिंग परफॉर्मेंस  से वो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. कई लोग उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अच्छा विकल्प बताते हुए हार्दिक पंड्या से तुलना कर रहे हैं.

तो चलिए आज आपको इस खिलाड़ी के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं...

-शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. वो अभी एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते है. 

-शिवम दुबे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

-शिवम बाएं हाथ से बल्लेबाज है, टीम में वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.  

-शिवम घरेलू क्रिकेट में दो बार एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

-2019 की आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अनकैप्ड खिलाड़ी शिवम दुबे को 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. 

-23 मार्च 2019 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिवम दुबे ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया. 

-अक्टूबर 2019 में, शिवम दुबे को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया. 3 नवंबर 2019 को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया.

-15 दिसंबर 2019 को शिवम दुबे ने चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था. 

पूरी फिल्मी है शिवम दुबे की लवस्टोरी

शिवम दबे ने एक तरफ जहां अपने प्रदर्शन से खेल की दुनियां में सुर्खियां बटोरी, वहीं उनकी लव  स्टोरी भी चर्चा रही. शिवम ने साल 2021 में अंजुम खान से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी पूरी फिल्मी है, क्योंकि शिवम हिंदू है और अंजुम खान मुसलमान। ऐसे में समस्याएं तो आनी थी पर दोनों ने साथ में रहने का फैसला किया और मोहब्बत के आगे मजहब की दीवार को तोड़ दिया. शिवम ने दोनों धर्मों को सम्मान करते हुए हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति रिवाजों से शादी की. 

इनकी लव स्टोरी में अच्छी बात से रही की दोनों के परिवार को इनके रिश्ते से कोई एतराज नहीं था. वो शादी के लिए मंजूरी दे चुके थे. बता दें कि दोनों से एक साल डेट करने बाद शादी की थी.