Asian Games: एशियाई खेलों से बाहर हुई विनेश फोगाट, सामने आई ये बड़ी वजह

Rozanaspokesman

खेल

विनेश और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल्स में छूट देने के कारण विवाद पैदा हो गया था ...

photo

New Delhi: एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश पाने वाली विनेश फोगाट ने मंगलवार को घोषणा की कि वह घुटने की चोट के कारण चीन के हांगझोउ में होने वाले इन महाद्वीपीय खेलों में भाग नहीं ले पाएगी, जिससे रिजर्व खिलाड़ी अंतिम पंघाल का टीम में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया।

विनेश और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल्स में छूट देने के कारण विवाद पैदा हो गया था और कुश्ती समुदाय ने तदर्थ पैनल के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी। जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली विनेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी चोट का खुलासा करते हुए बताया कि 13 अगस्त को उनके बाएं घुटने में चोट लग गई और 17 अगस्त को मुंबई में उसका ऑपरेशन किया जाएगा।

इसका मतलब है कि वह अगले महीने विश्व चैंपियनशिप में भी भाग नहीं ले पाएगी जो कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी है। विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रायल 25 और 26 अगस्त को पटियाला में होंगे।

विनेश ने कहा,‘‘ मैं एक बेहद बुरी खबर साझा करना चाहती हूं। दो दिन पहले 13 अगस्त 2023 को अभ्यास के दौरान मेरा बायां घुटना चोटिल हो गया। स्कैन और परीक्षणों के बाद चिकित्सकों ने कहा कि दुर्भाग्य से इस चोट का एकमात्र उपचार ऑपरेशन है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मेरा 17 अगस्त को मुंबई में ऑपरेशन होगा। मैंने जकार्ता में 2018 में भारत के लिए एशियाई खेलों में जो स्वर्ण पदक जीता था, मेरा सपना उसे फिर से जीतने का था लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट के कारण मैं अब इन खेलों में भाग नहीं ले पाऊंगी।’’

पंघाल और सुजीत कलकल ने विनेश और बजरंग को दिए गए सीधे प्रवेश को अदालत में चुनौती दी थी लेकिन उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। पंघाल ने ट्रायल्स में महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग में जबकि विशाल कालीरमण में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में जीत दर्ज की थी। इन दोनों खिलाड़ियों को खेलों के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया था।

हरियाणा के सिसाई गांव में आयोजित खाप पंचायत ने भी पंघाल और कालीरमण को टीम में शामिल करने का पक्ष लिया था। विनेश ने इसके साथ ही कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी एशियाई खेलों के लिए भेजा जा सके।

विनेश ने लिखा,‘‘ मैं अपने सभी प्रशंसकों से मेरा समर्थन जारी रखने का आग्रह करती हूं ताकि मैं जल्द ही मजबूत वापसी करके पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी कर सकूं। आपके समर्थन से मुझे मजबूती मिलती है।’’ इस बीच पूनिया ने अभ्यास शुरू कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने सोनीपत में नौसेना के रायपुर प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यास किया।.