IND vs AUS: केएल राहुल का सुपरकैच , उस्मान ख्वाजा का टुटा शतक बनाने का सपना

Rozanaspokesman

खेल

राहुल का मैच का दूसरा कैच बेहतरीन था जिससे ख्वाजा ( 125 गेंदों पर 81 रन) पवेलियन लौटे।

KL Rahul's supercatch, Usman Khawaja's dream of scoring a broken century

New Delhi:  केएल राहुल ने उस्मान ख्वाजा का एक हाथ से शानदार कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन चाय के विश्राम से पहले शुक्रवार को यहां करारा झटका दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने चाय के विश्राम तक छह विकेट पर 199 रन बनाए हैं। उसने लंच तक तीन विकेट पर 94 रन बनाए थे और इस तरह से दूसरे सत्र में भी तीन विकेट गंवाए। उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों का सामना करने में काफी परेशानी हुई। भारत को दूसरे सत्र में भी पहली सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड (12) ने उनकी गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े राहुल को कैच थमाया।

राहुल का मैच का दूसरा कैच बेहतरीन था जिससे ख्वाजा ( 125 गेंदों पर 81 रन) पवेलियन लौटे। यह इस सत्र का सबसे महत्वपूर्ण मोड़ था। मैदान के दोनों तरफ अच्छी तरह से शॉट खेल रहे ख्वाजा ने पारी के 46वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद को रिवर्स स्वीप किया लेकिन राहुल ने एक हाथ से शानदार कैच लेकर उन्हें चलता कर दिया।

एलेक्स कैरी (शून्य) दूसरे सत्र में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पहली स्लिप में खड़े विराट कोहली को कैच दिया। अश्विन ने अब तक 57 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। चाय के विश्राम के समय पीटर हैंड्सकांब 36 और कप्तान पैट कमिंस 23 रन पर खेल रहे थे।

सुबह कमिन्स ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (15) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।. ख्वाजा अधिक विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका फुटवर्क भी अच्छा था लेकिन वॉर्नर को संघर्ष करना पड़ा। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले स्पैल में उन्हें काफी परेशान किया। उनकी गेंद वॉर्नर की कोहनी और हेलमेट पर भी लगी।.

सिराज ने एक तरह से मंच तैयार कर दिया था और ऐसे में रोहित शर्मा ने दूसरे छोर से फिर से गेंद शमी को सौंप दी। शमी ने इसके बाद जल्द ही भारत को पहली सफलता दिला दी। उनकी कोण लेती गेंद वॉर्नर के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर कोना भरत के दस्तानों में समा गई।

ख्वाजा ने अश्विन और रविंद्र जडेजा का डटकर सामना किया। अश्विन ने हालांकि मार्नस लाबुशेन (18) को पगबाधा आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। तब निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का फैसला भारत के पक्ष में गया था। इसके एक गेंद बाद स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए लेकिन इसका पूरा श्रेय विकेटकीपर भरत को जाता है जिन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से कैच लिया जो काफी नीचे था।