WFI अध्यक्ष के खिलाफ खिलाड़ियों का आंदोलन : लखनऊ में आयोजित होने वाला शिविर रद्द

Rozanaspokesman

खेल

भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर मनमानी और शोषण का आरोप लगाते हुए पहलवान बजरंग पूनिया तथा साक्षी मलिक समेत बड़ी...

Players' agitation against Wrestling Federation of India President: Camp to be held in Lucknow canceled

लखनऊ : भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ खिलाड़ियों के आंदोलन के बीच राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को खेल मंत्रालय के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है।.

भारतीय खेल प्राधिकरण की लखनऊ इकाई के अधिशासी निदेशक संजय सारस्वत ने बृहस्पतिवार को बताया ''आगामी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिये लखनऊ में बुधवार को शुरू होने वाले महिला कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम खेल मंत्रालय के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है।

खेल मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ''लखनऊ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर 18 जनवरी को शुरू होना था। इसमें 41 पहलवान, 13 कोच और सहयोगी स्टाफ को शामिल होना था। इसे अब रद्द कर दिया गया है।''

बयान के मुताबिक केन्द्र के अधिशासी निदेशक को निर्देश दिये गये हैं कि वह शिविर के लिये पहले ही लखनऊ पहुंच चुके खिलाड़ियों को उनके लौटने तक सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें।

भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि खेल मंत्रालय के आदेश के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने शिविर के लिये पहुंच चुके खिलाड़ियों को इस बारे में बताया। शिविर के आयोजन की अगली तिथि खेल मंत्रालय के निर्देश के आधार पर तय की जाएगी।

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर मनमानी और शोषण का आरोप लगाते हुए पहलवान बजरंग पूनिया तथा साक्षी मलिक समेत बड़ी संख्या में कुश्ती खिलाड़ियों ने बुधवार से नयी दिल्ली में प्रदर्शन शुरू कर रखा है।