अंतिम पंघाल ने U-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, लगातार दूसरी बार जीता ये खिताब

Rozanaspokesman

खेल

इससे पहले प्रिया मलिक ने गुरुवार को 76 किलोवर्ग में गोल्ड जीता था।

Antim Panghal wins back-to-back U20 World titles

 पहलवान अंतिम पंघाल ने 53 किलोग्राम भारवर्ग में लगातार 2 बार U-20 वर्ल्ड रैसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया है। हरियाणा के हिसार के रहने वाले पंघाल ने यूक्रेन की मारिया येफ्रेमोवा को 4-0 से हराकर खिताब जीता। बता दें कि अंतिम पंघाल ने विनेश फोगाट को चैलेंज कर कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। 

वहीं इस चैंपियनशिप में सविता ने 62 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले प्रिया मलिक ने गुरुवार को 76 किलोवर्ग में गोल्ड जीता था। इस प्रतियोगिता में 3 गोल्ड समेत कुल 7 मेडल जीतने पर भारतीय टीम को पहली बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप टीम खिताब भी दिया गया है।