PBKS Vs GT, IPL 2024: जीत की राह पर लौटने के इरादे से मैदान उतरेंगे पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस

Rozanaspokesman

दोनों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतना होगा.

IPL 2024 Punjab Kings vs Gujarat Titans Match 21 April

PBKS Vs GT, IPL 2024 News: लगातार हार के बाद अंक तालिका में नीचे खिसक चुकी पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम रविवार (21 अप्रैल)  को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आमने-सामने होंगी. दोनों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतना होगा.  पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हारकर आठवें स्थान पर खिसक गई है। दिल्ली ने उसे 89 रन पर ढ़ेर कर दिया था और चार मैचों में यह उसकी तीसरी हार थी. 

9वें स्थान पर पंजाब किंग्स है, जिसे पूर्व मैच में मुंबई इंडियंस ने 9 रनों से हराया. सात मैचों में पांच हार और दो जीत से टीम का आत्मविश्वास डगमगा गया है, लेकिन यहां विपक्षी टीम का भी यही हाल है. पंजाब को अपने प्रभावशाली कप्तान शिखर धवन की कमी खल रही है और रविवार के मैच में उनकी उपलब्धता अनिश्चित है। धवन कंधे की चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैच के दौरान लगी थी। उनकी जगह सैम कुरेन कप्तानी संभाल रहे हैं. धवन ने पांच मैचों में 125 रन बनाए. उन्होंने 61 की औसत से 152 रन बनाए हैं लेकिन मैदान पर उनकी मौजूदगी उस टीम के लिए टॉनिक का काम करती है जो जीतना भूल गई है. पिछली बार आठवें स्थान पर रहे पंजाब के लिए इस बार कुछ भी बदलता नहीं दिख रहा है। प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और रिले रूसो जैसे उसके बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। हालांकि शशांक और आशुतोष ने निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

गुजरात ने अब तक तीन मैच जीते हैं और चार हारे हैं। उन्हें दिल्ली के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करनी होगी. कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर और राशिद खान जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी गायब हैं जबकि उमेश यादव काफी महंगे साबित हुए हैं. 

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिन्स, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई, सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया। कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार। 

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइड, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विदवथ कवरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तान्या त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिले रोसो।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

(For more news apart from IPL 2024 Punjab Kings vs Gujarat Titans Match 21 April News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)