IPL 2024: कल पंजाब किंग्स इलेवन और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच

खेल

यह मैदान पंजाब किंग्स इलेवन का घरेलू मैदान है। इससे पहले यहां चार मैच खेले जा चुके हैं।

Tomorrow IPL match between Punjab Kings XI and Gujarat Titans News in hindi  

IPL 2024: पंजाब किंग्स इलेवन और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच कल शाम 7:30 बजे पीसीए के महाराजा यादविंदर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा। इसके लिए गुजरात की टीम चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। दोनों टीमें आज मैदान पर अभ्यास करेंगी। गुजरात टाइटंस की ओर से मैथ्यू, डेविड, मिलर, उमरान, राहुल तेवत्या, राशिद खान, मोहित शर्मा समेत पूरी टीम और अन्य स्टाफ चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।

यह मैदान पंजाब किंग्स इलेवन का घरेलू मैदान है। इससे पहले यहां चार मैच खेले जा चुके हैं। आईपीएल के पहले दौर में इस मैदान के लिए केवल एक मैच आवंटित किया गया था। दूसरे राउंड में चार मैच आवंटित किए गए हैं। इस मैदान पर कल का मैच पंजाब किंग्स इलेवन का आखिरी मैच होगा। इसके बाद उसे सभी मैच दूसरे मैदान पर खेलने होंगे।

 आईपीएल में अब तक ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा स्कोर 18 अप्रैल को मोहाली के इसी स्टेडियम में पंजाब किंग्स इलेवन और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ था। जिसमें मुंबई इंडियंस ने 192 रन बनाए, जबकि किंग्स इलेवन 183 रन पर ऑलआउट हो गई।

इससे पहले यहां सर्वोच्च स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद का 182 रन था। इसका पीछा करते हुए पंजाब किंग्स इलेवन 180 रन ही बना सकी। यहां सबसे कम स्कोर 147 रन है, जो पंजाब किंग्स इलेवन ने बनाया है। ये 147 रन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाए गए थे। इस मैदान पर अब तक कोई भी खिलाड़ी शतक नहीं लगा सका है।

(For more news apart from Tomorrow IPL match between Punjab Kings XI and Gujarat Titans News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)