Delhi News : मैच ही नहीं दिल भी जीत रही है टीम इंडिया, जानिए पूरा मामला

खेल

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम अपने खास फैन से मिली और उसे एक खास चीज गिफ्ट की

Team India is winning not only matches but also hearts news in hindi

Delhi News In Hindi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका में है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दिल जीतने वाला काम किया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम अपने खास फैन से मिली और उसे एक खास चीज गिफ्ट की. इस वीडियो को श्रीलंका क्रिकेट ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है।

यह भी पढ़ें:Gold And Silver Prices News: सोने की कीमत में गिरावट, जानें चांदी का ताजा भाव

दरअसल, आदिशा हेराथ नाम की एक फैन व्हीलचेयर पर बैठकर भारतीय टीम का मैच देखने पहुंची और उसे स्मृति का खेल बहुत पसंद आया। भारतीय टीम ने इस फैन को एक फोन गिफ्ट किया है। स्मृति मंधाना खुद इस फैन से मिलने पहुंचीं और घुटनों के बल बैठी लड़की को फोन गिफ्ट किया।

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 News: पेरिस 2024 ओलंपिक में भाग लेने वाले 117 भारतीय एथलीटों में 24 सैन्यकर्मी शामिल

घटना का एक वीडियो जारी करते हुए, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने लिखा, "आदिशा हेराथ का क्रिकेट के प्रति प्यार उन्हें तमाम चुनौतियों के बावजूद स्टेडियम तक खींच लाया। उनके दिन का मुख्य आकर्षण उनकी पसंदीदा क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ एक सुखद शाम थी। स्मृति ने दिया। उनसे मिलने का अवसर।

इस फैन से मुलाकात के दौरान मंधाना ने कहा, "यह अच्छी बात है कि आपको क्रिकेट पसंद है. आपने आज के मैच का आनंद लिया. मैं हम सभी की ओर से आपके लिए गिफ्ट लेकर आई हूं."

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 News: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के सपोर्ट स्टाफ की संख्या खिलाड़ियों से ज्यादा है

आदिशा की माँ ने गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच देखने आना उनका स्वाभाविक निर्णय था जो उनकी बेटी के लिए एक विशेष अनुभव साबित हुआ, जो मंधाना को अपना आदर्श मानती है।

आदिशा की मां ने कहा, "हम अप्रत्याशित रूप से मैच देखने आए क्योंकि मेरी बेटी मैच देखने जाना चाहती थी। हम भारतीय टीम की मंधाना मैडम से मिले और मेरी बेटी को उनका फोन आया। मेरी बेटी यह उपहार पाकर बहुत खुश है और धन्यवाद अपनी बेटी को विजेता चुनने के लिए।

(For more news apart from Team India is winning not only matches but also hearts news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)