IND vs ENG: रांची टेस्ट में अश्विन ने रचा इतिहास, बने इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

खेल

भारत के चौथे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

IND vs ENG: Ashwin created history in Ranchi Test, became the first Indian bowler to take 100 wickets against England news in hindi

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन लगातार भारत की जारी टेस्ट सीरीज में लगातार अपना कमाल दिखा कर इतिहास रच रहे है। बता दें आज शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में भारत के चौथे टेस्ट के दौरान भी इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाज करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। बता दें कि वे भारत के चौथे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

सक्रिय गेंदबाजों में केवल ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। वहीं शेन वार्न ने 72 पारियों में 195 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया है। यह मील का पत्थर अश्विन को गेंदबाजों के एक विशिष्ट समूह में रखता है, सक्रिय खिलाड़ियों में केवल ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विकेटों का सर्वकालिक रिकॉर्ड शेन वार्न के नाम है, जिन्होंने 72 पारियों में प्रभावशाली 195 विकेट हासिल किए।

खैर उनकी मेहनत और बेहतर प्रदर्शन का नतिजा ही है की वे इस तरह से लगातार कई रिकॉर्ड बना रहे है। लेकिन कई बार उनकी गलती की वजह से उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ता है। पर जो भी कहो एक बार फिर अपनी काबिलियत का अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सबके दिल जीत लिया हैं।

(For more news apart from IND vs ENG: Ashwin created history in Ranchi Test, became the first Indian bowler to take 100 wickets against England news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)