Paris Olympics 2024: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Rozanaspokesman

खेल

दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर ने व्यक्तिगत वर्ग में राउंड 32 के लिए क्वालीफाई किया।

Paris Olympics 2024: Indian women's archery team reached quarter finals

Paris Olympics 2024:  पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) से बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय महिला तीरंदाजी टीम (Indian Womens Archery Team) क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर की टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को चौथे स्थान पर पहुंचाया, क्वार्टर के लिए क्वालीफाई किया और पदक की उम्मीद जगाई।
 

इतना ही नहीं, बल्कि भारतीय महिला तीरंदाज - दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर ने राउंड ऑफ 32 के लिए  भी क्वालीफाई कर लिया है।

गुरुवार को हुए रैंकिंग राउंड (Ranking Round) में दीपिका कुमारी (Deepika Kumari), अंकिता भकत (Ankita Bhakat) और भजन कौर (Bhajan Kaur) ने मिलकर 1983 अंक हासिल किए. भारत चौथे स्थान पर रहा और इसी के साथ भारत ने सीधे महिला तीरंदाजी टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

बता दे कि रैंकिंग राउंड में तीरंदाज अंकिता भक्त ने देश को गौरवान्वित किया क्योंकि वह 666 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं, 

वहीं भजन कौर ने 659 और दीपिका कुमारी ने 658 अंक हासिल करके क्रमश: 22वें और 23वें स्थान पर रहीं। ये तीनों महिला तीरंदाज व्यक्तिगत तौर पर क्रमश: 11वें, 22वें और 23वें स्थान पर रहीं, लेकिन भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही। 

अब, भारत की अंकिता भकत 30 जुलाई, 2024 को राउंड ऑफ 32 में पोलैंड की मैसजोर से भिड़ेंगी और भजन कौर अपना मैच इंडोनेशिया की कमल एसएन के खिलाफ खेलेंगी। इसी तरह, दीपिका कुमारी अपना राउंड ऑफ 32 मुकाबला 31 जुलाई को एस्टोनिया की परनाट रीना के खिलाफ खेलेंगी।