IPL 2024 Schedule News: IPL का चेन्नई में फाइनल, अहमदाबाद में प्लेऑफ, दिल्ली में 5 मैच

खेल

25 मार्च को आईपीएल 2024 के दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा की गई

IPL final in Chennai, playoff in Ahmedabad, 5 matches in Delhi news in hindi

IPL 2024 Schedule News in hindi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने सोमवार, 25 मार्च को आईपीएल 2024 के दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा की। मेगा इवेंट का फाइनल 26 मई को होगा। चेन्नई जबकि वही शहर 24 मई को क्वालीफायर 2 की भी मेजबानी करेगा। पिछले सीज़न की उपविजेता गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान अहमदाबाद क्रमशः 21 और 22 मई को क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा।

दिल्ली, जिसे आईपीएल 2024 के पहले चरण में किसी भी मैच की मेजबानी नहीं मिली, वह दूसरे चरण में चार मैचों की मेजबानी करेगी, जबकि घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स अपने बाकी मैच विजाग में खेलेगी। 

बता दें कि ग्रैंड फाइनल चेन्नई में होगा, जो मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है। क्वालीफायर 2, क्वालीफायर 1 के हारने वाले और एलिमिनेटर के विजेता के बीच खेला जाएगा।

वहीं इसको लेकर अधीकारिक वैबसाइट पर इसकी जानकारी साझा की गई

(For more news apart from IPL final in Chennai, playoff in Ahmedabad, 5 matches in Delhi news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)