IPL 2024: सीजन में लगातार 6 हार के बाद बेंगलुरु की जीत, हैदराबाद को 35 रन से हराया

खेल

आरसीबी की ओर से विराट कोहली (51 रन) और रजत पाटीदार (50 रन) ने अर्धशतक लगाया.

RCB beat Sunrisers Hyderabad by 35 runs

IPL 2024 RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल-2024 में दूसरा मैच जीत लिया है। टीम ने सीजन के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रनों से हरा दिया. बेंगलुरु ने लगातार 6 मैच हारने के बाद  जीत हासिल की है, जबकि हैदराबाद लगातार 4 मैच जीतने के बाद एक मैच हारा है।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी. आरसीबी की ओर से विराट कोहली (51 रन) और रजत पाटीदार (50 रन) ने अर्धशतक लगाया.

India WhatsApp Closed: भारत में बंद होगा WhatsApp? कंपनी ने कोर्ट में कहा हमें मजबूर ना करें... जानें मामला

कैमरून ग्रीन ने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए, जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 25 रनों का योगदान दिया. जयदेव उनादकट ने 3 विकेट लिए.  SRH की ओर से शाहबाज अहमद ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली. कप्तान पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा ने 31-31 रन बनाए. आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन ने दो दो विकेट झटके।

(For more news apart from IPL 2024 RCB vs SRH RCB beat Sunrisers Hyderabad by 35 runs, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)