Asian Games 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16.1 से हराया

Rozanaspokesman

खेल

टीम ने अपने प्रदर्शन से एशियन गेम्स में जीत का सिलसिला जारी रखा.

Asian Games 2023: India Maul Singapore 16-1 In Men's Hockey

हांगझू: कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक के दम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16.1 से हरा दिया. टीम ने अपने प्रदर्शन से एशियन गेम्स में जीत का सिलसिला जारी रखा.

बता दें कि इससे  पहले भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से करारी शिकस्त दी थी. भारत ने पहले क्वार्टर में 1 गोल के साथ शुरुआत कर दी थी. इसके बाद टीम का गोल करने का सिलसिला रुका ही नहीं और भारत ने एक के बाद एक गोल दागे और शानदार जीत अपने नाम की. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 4 गोल किए. वहीं मनदीप सिंह ने तीन गोल की हैट्रिक लगाई. वरुण और अभिषेक ने दो-दो गोल किये। इनके अलावा ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अमित रोहिदास, शमशेर सिंह और सुमित ने 1-1 गोल किया।

मैच के 55वें और 56वें मिनट में वरुण ने लगातार दो गोल कर भारत को 16-1 से आगे कर दिया और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में 28 सितंबर को जापान से भिड़ेगी।