IPL 2024: शुभमन गिल पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, CSK के खिलाफ की ये थी गलती

खेल

अब उनपर टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Shubman Gill fined Rs 12 lakh for slow over rate against csk News In Hindi

Shubman Gill fined Rs 12 lakh for slow over rate against csk News In Hindi: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को दोहरा झटका लगा है.  पहले तो उनकी अनुआई वाली टीम मंगलवार को चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स  से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब उनपर टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल के एक बयान में कहा गया, "गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि आईपीएलन्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था।"

Excercise Pill: अब एक गोली खाते ही हो जाएंगे सुपरफीट..., वैज्ञानिकों ने कर दिया कमाल

शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस को टूर्नामेंट के मौजूदा सीज़न में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा जब मंगलवार को उसे गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 63 रनों से हरा दिया। पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच में टाइटंस को छह रन से जीत दिलाई। वहीं अपने दूसरे मैॉच में वो कमाल नहीं दिखा पाएं. 

(For more news apart from  Shubman Gill fined Rs 12 lakh for slow over rate against csk News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)