Paris Olympic 2024 News: पेरिस ओलंपिक के 7 खेलों में आज उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी

खेल

आज पेरिस ओलंपिक के मैदान में आयोजित 7  खेलों में भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे और अपना प्रदर्शन करेंगे।

Indian players will compete in 7 sports of Paris Olympics today news in hindi

Paris Olympic 2024 News In Hindi: फ्रांस की राजधानी में शुक्रवार को हजारों एथलीट ओलंपिक उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। जो नज़ारा बेहद ही खास नजर आया, जहां अलग-अलग देशों के कई खिलाड़ियों ने एक साथ इस उद्घाटन समारोह में शामिल होकर खेल के महाकुंभ में अपने-अपने देश का ध्वज लहराते हुए सीन नदी के छह किलोमीटर हिस्से की यात्रा की

वहीं आज से इस खेल का आगाज हो गया है। जहां आज भारत के लिए बेहद अहम दिन की शुरुआत है। आज पेरिस ओलंपिक के मैदान में आयोजित 7  खेलों में भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे और अपना प्रदर्शन करेंगे।

आज होने वाले खेल के आयोजन...

शूटिंग

• मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन दोपहर 12.30 बजे से

• पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन दोपहर 2 से

• मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर राइफल मेडल राउंड दोपहर 2 बजे से

• महिला 10 मी एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन शाम 4 से

बैडमिंटन

• महिला सिंगल्स ग्रुप स्टेज दोपहर 12.50 बजे से

• पुरुष सिंगल्स ग्रुप स्टेज दोपहर 2.30 बजे से

• पुरुष व महिला डबल्स ग्रुप स्टेज दोपहर 1.40 बजे से

रोइंग

• पुरुष सिंगल स्कल्स हीट दोपहर 12.30 बजे से

टेनिस

• पुरुष डबल्स पहला राउंड दोपहर 3.30 से

टेबल टेनिस

• पुरुष व महिला सिंगल्स शुरुआती राउंड शाम 6.30 से सिंगल्स राउंड ऑफ 64 रात 11.30 बजे से

बॉक्सिंग

• महिला 54 किग्रा प्रीति पवार (राउंड ऑफ 32) शाम 7 बजे से

हॉकी

• ग्रुप बी- भारत vs न्यूजीलैंड रात 9 बजे से

(For more news apart from Olympic Games Paris 2024 latest News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)